HimachalPradesh

आपदा में सहयोग को बताया सच्ची पूजा, जन्मदिन पर उपहार न लाने की अपील : शांता कुमार

शांता कुमार

पालमपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने प्रदेश में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के इतिहास की सबसे भयंकर आपदा में से एक है और ऐसे कठिन समय में प्रधानमंत्री मोदी स्वयं दिल्ली से धर्मशाला आए, प्रदेशवासियों को स्नेह और सहानुभूति दी तथा 15 साै करोड़ रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की अगली किस्त शीघ्र जारी करने का भी आश्वासन दिया।

शांता कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।

शांता कुमार ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे आपदा राहत कोष में यथासंभव योगदान दें। उन्होंने कहा, हिमाचल में आज भी लाखों ऐसे सक्षम लोग हैं जिन्होंने अभी तक राहत कोष में कोई सहयोग नहीं दिया है। यह समय भगवान की सच्ची पूजा का है और आपदा के समय मानव की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है।

उन्होंने आगामी 12 सितम्बर को अपने जन्मदिवस के अवसर पर सभी मित्रों और शुभचिंतकों से किसी भी प्रकार का उपहार न लाने की अपील की। उन्होंने कहा, इस बार मैं अपना जन्मदिन पूरी सादगी से मना रहा हूं। कोई भी उपहार लेकर न आए मैं कोई उपहार स्वीकार नहीं करूंगा। आप सबका स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top