
हरिद्वार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।रुड़की- देहरादून हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक ट्रक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा पनियाला गांव स्थित देहरादून बाईपास पर आज उस समय हुआ जब ईंटें लेकर आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर अचानक एक ट्रक पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दोनों घायलों को वहां से निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे की टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रक, ट्रैक्टर व बिखरी हुई ईंटों को हटवाकर यातायात को दोबारा सुचारू करवाया गया।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
