
देहरादून/ऋषिकेषश, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार प्रातः जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ यात्रियों से भरे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर काली मंदिर के पास पलटने से 11 लोग घायल हो गए। ट्रक में कुल 28 कांवड़ यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, ट्रक (एचआर-69ए-9323) रानीपोखरी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, लेकिन नटराज चौक से लगभग 4 किलोमीटर पहले काली माता मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश और थाना रानीपोखरी की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना में सनी (पुत्र ओमप्रकाश), शेखर (पुत्र राजेंद्र), प्रवीण (पुत्र सतपाल), तरसेन (पुत्र रंजीत), रवि (पुत्र गुरुविंदर), रोहित (पुत्र सुभाष), वंश (पुत्र सिकंदर), विक्रम (पुत्र जसपाल), सावन (पुत्र सुमेर चंद), रजत (पुत्र भगवान दास) और नितिन—सभी ग्राम सीमन, जिला कैथल, हरियाणा के निवासी—को हल्की चोटें आईं। शेष यात्रियों को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया। राहत की बात है कि किसी की हालत गंभीर नहीं है। पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
—–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
