Jammu & Kashmir

आज होंगे ट्रक ऑपरेटर यूनियन कठुआ के अध्यक्ष पद के चुनाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Elections for the post of president of Truck Operator Union Kathua will be held today, strict security arrangements

कठुआ 17 जून (Udaipur Kiran) । 18 जून बुधवार को कठुआ में बहुचर्चित ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चुनाव होंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मंगलवार शाम को एसएसपी कठुआ ने अन्य अधिकारियों के साथ ट्रक यूनियन गोविंदसर में पहुंचकर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया। ट्रक यूनियन चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। एसएसपी कठुआ ने बताया कि बुधवार को ट्रक यूनियन के चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सुरक्षा के करें इंतजाम किए गए हैं। कठुआ पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी तैनात किया गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी जोकि शाम को 3 बजे तक संपन्न होगी जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब हो कि ट्रक यूनियन कठुआ के चुनाव पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। पहले भी कई चुनावों में लड़ाई झगड़ा यहां तक कि गोली कांड भी हुए हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top