Haryana

पलवल : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ड्राइवर-हेल्पर बदमाशों ने लूटे 20 हजार रुपये

पलवल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली-मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर नौरंगाबाद गांव के पास बुधवार देर रात ट्रक ड्राइवर और उसके हेल्पर के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। आधा दर्जन कार सवार बदमाशों ने ट्रक को जबरन रुकवाकर दोनों के साथ मारपीट की और 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हथीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नूंह जिले के घाटा गांव निवासी सरफराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने हेल्पर अल्ताफ के साथ ट्रक में छपरा से पाली होते हुए वडोदरा हाईवे की ओर जा रहा था। जैसे ही वे नौरंगाबाद के पास पहुंचे, एक कार में सवार पांच-छह लोगों ने उनका ट्रक रोक लिया। सरफराज के अनुसार, हमलावरों के हाथों में लाठी, डंडे, हथौड़ी और चाकू थे। उन्होंने ट्रक रुकवाते ही चालक और परिचालक पर हमला कर दिया।

पीड़ित सरफराज ने चार आरोपियों की पहचान राजस्थान के निमली गांव निवासी अली हुसैन, शाकिर, राहुल और इमरान के रूप में की है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर अवैध हथियारों से मारपीट की। इस दौरान उन्होंने सरफराज की जेब से 20 हजार रुपए निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हथीन थाना पुलिस ने सरफराज की शिकायत पर अली हुसैन, शाकिर, राहुल, इमरान सहित छह लोगों के खिलाफ लूट, मारपीट और धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top