Haryana

सोनीपत में करंट से ट्रक चालक की मौत, दो घायल

सोनीपत अस्पताल में परिजन इनसेट में मृतक राजेंद्र का फाइल फोटो

सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में एक फैक्ट्री के बाहर हुए दर्दनाक हादसे में बिजली के तारों की चपेट में आने

से ट्रक चालक की मौत हो गई और दो सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बिजली निगम

की लापरवाही के कारण हुई, क्योंकि बिजली के तार नीचे लटक रहे थे। पुलिस ने मामले की

जांच शुरू कर दी है और सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हादसा

तब हुआ, जब आगरा के ऊंचा गांव निवासी 26 वर्षीय चालक राजेंद्र सिंह अपने दो सहायकों,

भूपेश कुमार और योगेश कुमार के साथ, हैदराबाद से सामान लेकर सोनीपत पहुंचे। सामान उतारने

के बाद उन्होंने फैक्ट्री के बाहर ट्रक खड़ा किया। तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार,

नीचे झुके हुए ट्रक से छू गए। इससे ट्रक में करंट दौड़ गया। राजेंद्र सिंह ट्रक में

मौजूद थे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों सहायक गंभीर रूप से झुलस हो गए। घायलों

को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

हादसे

के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते

हुए कार्रवाई की मांग की। राजेंद्र छह बहनों के इकलौते भाई थे और कई वर्षों से ट्रक

चालक का काम करते थे। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस

ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है। बिजली विभाग की लापरवाही से संबंधित शिकायतों

की पड़ताल की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। यह घटना बिजली निगम

की रखरखाव व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top