Uttar Pradesh

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ट्रक ड्राइवर हुए लाभान्वित, हेल्थ कार्ड जारी

स्वास्थ्य शिविर

प्रयागराज, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के तत्वावधान में ट्रक चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। अल्ट्राटेक सीमेंट शंकरगढ़ के ट्रांसपोर्ट कैम्पस में आयोजित इस शिविर में लगभग 110 से अधिक ड्राइवरों व हेल्परों ने भाग लेकर लाभ उठाया। शिविर में उनके बीपी, शुगर, बीएमआई, आई टेस्ट, कलर ब्लाइंडनेस की जांच की गई और उन्हें हेल्थ कार्ड जारी किया गया।

बीपीसीएल के ’कुशल मंगल एसडीसीवी’ कार्यक्रम के तहत आयोजित इस अभियान में प्रादेशिक प्रबंधक रिटेल प्रयागराज मौसेम सत्य खौन्ड और सेल्स ऑफिसर योगेश कुमार के अतिरिक्त अल्ट्राटेक के अधिकारी सर्वेश दुबे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रादेशिक प्रबंधक श्री खौन्ड ने ट्रक चालकों से भरपूर नींद लेने, शराब से परहेज रखने तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराते रहने का आह्वान किया। एक समाचार पत्र में प्रकाशित शोध की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 200 ट्रक ड्राइवरों के स्वास्थ्य परीक्षण से पता चला कि उनमें से ज्यादातर के कान खराब हैं।

सेल्स ऑफिसर योगेश कुमार ने कम्पनी के कुशल मंगल कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। शिविर में डॉ प्रवाह मिश्र, डॉ शशांक मौर्य तथा डॉक्टर रोहित पांडे द्वारा ट्रक ड्राइवरों, हेल्परों व ऑपरेटरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने आवश्यक सुझाव भी दिये। इस अवसर पर मीडिया फिलिंग स्टेशन के डीलर मुनेश्वर मिश्र, विवेक मिश्र, राम रक्षा पाठक, विनोद पाल, विंध्यवासिनी मिश्र, मनीष पांडेय आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top