Uttar Pradesh

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

प्रतीकात्मक फोटो

– ब्रेकर बना जानलेवा, ट्रक लेकर चालक फरार

मीरजापुर, 24 जून (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के चित्तविश्राम त्रिमुहानी के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार ने सड़क पर बने ब्रेकर पर गाड़ी धीमी की। पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मारते हुए कुचल डाला और फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार ट्रक व चालक की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस बाइक के नंबर से पहचान की कोशिश कर रही है।

चश्मदीदों के अनुसार, मृतक सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रहा था। चित्तविश्राम के ब्रेकर पर ब्रेक लेने के दौरान पीछे से आए ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top