

पश्चिम मेदिनीपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के दांतन थाना अंतर्गत बाघड़ा इलाके में गुरुवार तड़के भयावह सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर हुआ, जब एक चलती ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, टायर लदे कंटेनर ट्रक में यांत्रिक खराबी आने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान ओडिशा की ओर जा रही एक मालवाहक लॉरी तेज रफ्तार में कंटेनर के पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया।
सूचना मिलते ही दांतन थाना पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकालकर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। घायल चालक की पहचान रामचंद्र मंडल, निवासी बिहार, के रूप में हुई है।
बताया गया है कि उनके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस और एनएचएआई कर्मियों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर मार्ग को सामान्य किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग पर कई बार खड़े वाहनों के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन पर्याप्त चेतावनी संकेत या लाइट की कमी से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता