
नोएडा, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नाेएडा में थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के कुलेसरा के पास शुक्रवार देर रात एक अज्ञात ट्रक ने माेटर साइकिल सवार बुजुर्ग काे टक्कर मार दिया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि राधेश्याम झा उम्र 26 वर्ष बीती रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुलेसरा के पास से गुजर रहे थे, तभी एक ट्रक के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले ट्रक और उसके चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी