CRIME

ट्रक के ब्रेक लेने से पीछे चल रहा ट्रक भिड़ा, चालक की मौत

घटना से संबंधित सदर कोतवाली फतेहपुर

फतेहपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार शाम आगे चल रहे ट्रक के ब्रेक लेने पर पीछे चल रहे ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें पीछे वाले ट्रक चालक की मौत हो गई। हाथरस जनपद के किचौरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव निवासी देवेंद्र(35) पुत्र धर्मेंद्र जो ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह दिल्ली से भाड़ा लादकर कलकत्ता लेकर जा रहा था। जब वह फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर पहुंचा, तभी आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया जिससे पीछे चल रहा ट्रक जा टकराया। जिससे पीछे के ट्रक चालक देवेन्द्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top