Madhya Pradesh

भोपाल में जुए की लत से परेशान युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

पाेस्टमार्टम रुम के बाहर परिजन

भोपाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के छाेला मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार तड़के उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनाें ने उसे नीचे उतारा तब तक उसकी माैत हाे चुकी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार दोपहर काे पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक फैजान मंसूरी (22) कल्याण नगर का रहने वाला था और प्लास्टर ऑफ पेरिस का काम करता था। बुधवार रात काे परिजनाें के साथ खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया था। गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे उसके पिता फारूक की नींद खुली। वे पानी पीने के लिए उठे ताे बेटे के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। उन्हाेंने जाकर देखा ताे वहां फैजान फंदे पर लटका हुआ था। पिता ने शाेर मचाकर परिवार के अन्य लाेगाें काे जगाया और उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी सांसे उखड़ चुकी थी। परिजनाें ने पुलिस काे सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पिता फारूक ने पुलिस को बताया कि फैजान जुआ खेलने का आदी था और संभवतः जुए में बड़ी रकम हारने के बाद उसने यह कदम उठाया। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

————–

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top