CRIME

महिला के ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रेमी ने की थी हत्या

महिला के ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रेमी ने की थी हत्या, सिर और हथेली काटकर नाले मे निर्वस्त्र अवस्था में फेंका था शव
महिला के ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रेमी ने की थी हत्या, सिर और हथेली काटकर नाले मे निर्वस्त्र अवस्था में फेंका था शव

नोएडा, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । निठारी नरकंकाल कांड की तर्ज पर नोएडा के थाना 39 सेक्टर क्षेत्र में हुई एक महिला की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। सेक्टर 108 के पास नाले में 6 नवम्बर को एक महिला का सिर और हाथ कटी निर्वस्त्र अवस्था में मिली लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए, उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान था। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त बस, धारदार हथियार, शव से विच्छेदित अवशेष, कपड़े , बस में बिछी मैट आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित ने महिला का सिर और हाथ इसलिए काटकर अलग किया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। आक्रोश में आकर उसने महिला के शव के कपड़े भी उतार दिए थे। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 20 टीम लगी थी। पुलिस ने करीब 5 हजार सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, 1100 वाहनों को चेक किया, जिसमें 44 गाड़ियों को चिन्हित करने के बाद घटना में प्रयुक्त बस के बारे में पुलिस को पता चला। उसके बाद पुलिस आरोपित तक पहुंची। इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि महिला के लापता होने के बावजूद भी उसके पति और परिवार के किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी। नोएडा में हुए इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त ने नगद इनाम देने की घोषणा की है। इस घटना ने निठारी कांड की याद ताजा कर दी थी।

पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि 6 नवम्बर को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 108 के पास एक नाले में एक अज्ञात महिला का सिर और हाथ कटा हुआ शव मिला था। महिला के शरीर पर वस्त्र नहीं थे। बस नंबर के आधार पर जब पता किया गया तो पुलिस को पता चला कि उक्त बस को मोनू नामक व्यक्ति चलाता है, जो बरौला गांव में किराए पर रहता है। बरौला गांव में जब पुलिस ने पता किया तो पता चला कि बस ड्राइवर मोनू सिंह का प्रीति यादव उर्फ प्रीति देवी से विवाद चल रहा है। तथा प्रीति यादव 5-6 दिनों से लापता है। इस तरह पुलिस मृतका के परिजनों तक पहुंची। उसके परिजनों से बातचीत के बाद शव की पहचान हुई।

उन्होंने बताया कि आज दोपहर को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले मोनू सोलंकी पुत्र सतबीर सोलंकी निवासी नेहरू नगर कोतवाली जैथरा जनपद एटा को न गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। वह अपने पति से अलग होकर बरौला गांव में रहती थी। मृतका और मोनू की मां एक ही कम्पनी में काम करती थी। गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को बताया है कि महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी। इस कारण से उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, सर्विलांस विधि और मुखबिर की सूचना पर इस घटना का खुलासा हुआ। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त ने नगद इनाम देने की घोषणा की है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी