नाहन, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । देहरादून- चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को सुबह एक ट्राला अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। मौके से मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस स्टेशन नाहन को दी। पुलिस टीम तत्काल मौक़े पर पहुँची है। लाश को कब्जे में लिया जा रहा है। पुलिस हादसे की जाँच में लगी है।
उधर जिले के एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली है कि नेशनल हाईवे पर ट्राला दुर्घटना ग्रस्त हुआ है इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
