Uttar Pradesh

त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने रामलला का किया दर्शन पूजन

त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू पहुँचे अयोध्या। रामलला का किया दर्शन पूजन

अयोध्या, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू रविवार को रामनगरी पहुँचे और उन्होंने श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन किया।

उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ राम मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य को भी देखा।

दर्शनोपरांत प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर का दर्शन बहुत ही अद्भुत रहा। एक साल बाद अयोध्या आया हूं। पूरी अयोध्या बदली बदली नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार अकेले दर्शन करने आए थे। लेकिन इस बार परिवार के साथ दर्शन पूजन हुआ। राम मंदिर बनने से भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं। प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से देश बहुत आगे जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मंदिर में लगी सोने की प्लेटें बहुत ही अद्भुत है। मंदिर का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है । पूरा मंदिर बन जाने से एक अलौकिक छवि पूरे देश को देखने को मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top