Uttar Pradesh

ट्रिपल आईटी का 20वां दीक्षांत समारोह 13 सितम्बर को : प्रो. सुतावने

बीच में बैठे निदेशक वार्ता करते

– दीक्षांत समाराेह में कुल 648 डिग्री व 22 पदक का होगा वितरण

प्रयागराज, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद के 20वा दीक्षांत समारोह 13 सितम्बर को आयोजित है। जिसमें 648 छात्रों को उपाधियां एवं 22 पदक प्रदान किया जायेगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम मुख्य अतिथि होंगे, जबकि जेनकोवल स्ट्रेटेजिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मुम्बई के अध्यक्ष दीपक घैसास और मॉर्गन स्टेनली के उपाध्यक्ष कमलेश लाहोटी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे।

यह जानकारी ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने गुरुवार को दी। झलवा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रो. टी.जी. सीताराम भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त शोधकर्ता हैं, जो स्टैनफोर्ड की शीर्ष 2þ सर्वाधिक उद्धृत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हैं। भू-तकनीकी और भूकम्प इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनका नाम विख्यात है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास सहित कई राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण परियोजनाओं में अपना योगदान दिया है।

निदेशक ने बताया कि एआईसीटीई के अध्यक्ष के रूप में उनके नेतृत्व के माध्यम से तकनीकी शिक्षा में एक प्रमुख सुधारक के रूप में जाना जाता है जो इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और प्रबंधन संस्थानों सहित 10,000 से अधिक तकनीकी संस्थानों के विशाल नेटवर्क की देखरेख करता है। इस क्षमता में, एक प्रख्यात शिक्षाविद् के रूप में, उन्होंने देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को अक्षरशः और भावना से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

निदेशक ने आगे बताया कि जेनकोवल के अध्यक्ष दीपक घैसास कम्पनी की रणनीति निर्माण, दूरदर्शिता तथा अभिनव व्यावसायिक मॉडलों की परिकल्पना का नेतृत्व करते हैं। जेनकोवल में वे इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा जैव-प्रौद्योगिकी के अग्रणी आविष्कारों और नवाचारों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित हैं, विशेषकर उपचारात्मक व पूर्वानुमानित निदान तथा स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्र में।

कमलेश लाहोटी वर्तमान में मॉर्गन स्टेनली में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। आईआईआईटी इलाहाबाद के गौरवशाली पूर्व छात्र, उन्होंने 2010 में संस्थान के प्रथम ईसीई बैच से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग (ईसीई) में बी.टेक की उपाधि प्राप्त की। अपनी वर्तमान भूमिका में वे भारत की वैश्विक मात्रात्मक अनुसंधान पहलों का नेतृत्व करते हैं तथा उनका कार्यक्षेत्र प्रमुख वैश्विक इक्विटी बाजारों विशेषकर भारत एवं अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं तक विस्तृत है।

आईआईआईटी इलाहाबाद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष, प्रो. भीम सिंह, दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करेंगे। प्रो.भीम सिंह एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं शोधकर्ता, है जिनका अपने क्षेत्र में योगदान अद्वितीय है। उन्होंने 1,350 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में और 1,850 से अधिक सम्मेलन पत्र प्रकाशित किए हैं। उनके मार्गदर्शन में 149 पीएचडी तथा 184 एम.ई, एम.टेक, एम.एस.(आर) शोध प्रबंध सफलतापूर्वक पूर्ण हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top