मालदह, 09 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को अपमानित करने का आरोप तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के एक सदस्य पर लगा था। मामला तूल पकड़ते ही तृणमूल कांग्रेस ने सख्त कदम उठाया है। मालदह के चांचल कॉलेज की टीएमसीपी इकाई को भंग कर दिया गया और आरोपित छात्र ए. बी. सोयेल को संगठन से निष्कासित कर दिया गया।
सोमवार अपराह्न तृणमूल छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इस निर्णय की घोषणा की। विज्ञप्ति में स्पष्ट कहा गया कि विश्वकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर के प्रति असम्मानजनक टिप्पणी किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
घटना कुछ दिन पहले चांचल कॉलेज में घटी थी। यहां भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान अमित शाह के पोस्टर जलाए गए। इसी बीच, टीएमसीपी सदस्य ए. बी. सोयेल पर टैगोर के पोस्टर को जलाने का आरोप लगा। इस पर सोमवार को भाजपा ने कोलकाता की सड़कों पर शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि हम देश के महान विभूतियों, संस्कृति और परंपरा के प्रति सदैव श्रद्धाशील रहे हैं। संगठन की नीति और मूल्यों के खिलाफ जाने वाले किसी भी कदम को सहन नहीं किया जाएगा। बंगाल के हितों और भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
