West Bengal

एगिए बांग्ला, उद्योगों का विरोध ही तृणमूल की नीति : शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार उद्योग-विरोधी नीतियों पर चल रही है और राज्य में बचे-खुचे कारखानों को भी बंद कराने पर आमादा है।

सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो सहित पोस्ट कर अधिकारी ने लिखा कि “यह उद्योग-विरोधी राज्य सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक राज्य के सभी कारखानों का श्राद्ध-संस्कार न कर ले।”

उन्होंने कोलाघाट के रामको सीमेंट कारखाना बंद होने को सरकार की नीतियों का नतीजा बताया। अधिकारी का कहना है कि ऐसे हालात निवेशकों को बंगाल से दूर कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर न केवल श्रमिकों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे, बल्कि उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top