West Bengal

शिविर में पार्टी झंडा लेकर पहुंचे तृणमूल कार्यकर्ता, भाजपा ने कहा—सरकार और पार्टी हो गए एक

तृणमूल कांग्रेस

बांकुड़ा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के गंगाजलघाटी ब्लॉक के लोटियाबनी इलाके के उच्च विद्यालय में आयोजित ‘आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान’ शिविर में तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का झंडा लेकर प्रवेश करने से विवाद हो गया।

शिविर स्थानीय बूथ 259, 260 और 262 के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें राज्य के मंत्री अरूप राय और बांकुड़ा के जिला पदाधिकारी सियाद एन सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इसी दौरान कुछ तृणमूल कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर शिविर में दाखिल हुए। हालांकि तुरंत ही तृणमूल नेतृत्व ने झंडा लिए कार्यकर्ताओं को शिविर से बाहर भेज दिया।

पार्टी के गंगाजलघाटी-2 ब्लॉक के अध्यक्ष जीतेन गराई ने कहा कि यह किसी रणनीति का हिस्सा नहीं था, बल्कि भावनाओं में बहकर कुछ कार्यकर्ता स्वयं ही झंडा लेकर पहुंच गए थे, उन्हें तुरंत हटाया गया।

इस पर भाजपा विधायक चंदना बाउरी ने कहा कि यह दिखाता है कि ‘सरकार और पार्टी अब एक हो गई है’। उन्होंने कहा कि आम जनता के करों से चलने वाले सरकारी शिविर के जरिए पार्टी प्रचार किया जा रहा है, यह घटना उसी का उदाहरण है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top