West Bengal

मुर्शिदाबाद में तृणमूल कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

मृतक‌

कोलकाता, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुराना मुकदमा वापस लेने के दबाव में इस हमले को अंजाम दिया। घटना से इलाके में भारी तनाव है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान 43 वर्षीय पतित पाल के रूप में हुई है, जो रेजिनगर थाना क्षेत्र के अंदुलबेड़िया कॉलोनी इलाके के निवासी थे। जानकारी के मुताबिक, 21 जुलाई की रात पतित पाल टोटो चलाकर घर लौट रहे थे, तभी कुछ हथियारबंद हमलावरों ने उन्हें जबरन उठाकर पास के एक मैदान में ले जाकर बेरहमी से पीटा। परिजनों का आरोप है कि उन पर लोहे की रॉड, लाठी और शाबल से हमला किया गया, जिससे उनके हाथ-पांव और कमर की हड्डियां टूट गईं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई।

परिवार के अनुसार, 2023 के पंचायत चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पतित पाल पर हमला किया था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई थी। उसी पुराने मामले को लेकर उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि उस मामले में शामिल एक युवक को हाल ही में नौकरी मिली है, लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन अटका हुआ है। इसी वजह से आरोपितों ने पतित पाल पर केस वापस लेने के लिए दबाव बढ़ाया, और जब उन्होंने इनकार किया, तो उन पर हमला कर दिया गया।

मृतक के भाई परितोष पाल ने शनिवार को आरोप लगाया, “बीजेपी के लोग मेरे भाई को लगातार धमका रहे थे। 21 जुलाई को वह टोटो लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते से उन्हें अगवा किया गया। गोली दिखाकर डराया गया और मैदान में ले जाकर शाबल व लाठियों से पीटा गया। स्थानीय लोगों ने हमें खबर दी, जिसके बाद हम उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन शुक्रवार रात उनका निधन हो गया। हम दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग करते हैं।”

रेजिनगर थाना पुलिस ने घटना के सिलसिले में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top