West Bengal

भवानीपुर में तृणमूल हारेगी : शुभेंदु अधिकारी

पत्रकारों से बात करते विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी

सिलीगुड़ी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भवानीपुर सीट पर भी तृणमूल हारने वाली है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि अगर एसआईआर के बाद बांग्लादेशी मुसलमानों के नाम हटा दिए जाते है, तो तृणमूल के उस सीट पर जीतने की कोई संभावना नहीं है।

गुरुवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरते ही शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भवानीपुर तृणमूल के लिए कभी सुरक्षित नहीं था, आज भी नहीं है, क्योंकि भवानीपुर में मुस्लिम मतदाता 20 प्रतिशत है। चेतला वार्ड संख्या 77 में 17 हजार वोटों की बढ़त के साथ ममता बनर्जी या उनकी पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में सात हजार 800 वोटों से जीत हासिल की थी। अगर एसआईआर में बांग्लादेशी मुसलमानों के नाम हटा दिए जाते है, तो तृणमूल को वार्ड संख्या 77 में भी बढ़त नहीं मिलेगी। यह सीट भारतीय जनता पार्टी की सीट है। ममता बनर्जी नहीं जीतेंगी।

शुभेंदु ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने राज्य भर में मतदाता सूची की मैपिंग पूरी कर ली है। बांग्लादेश से सटे जिलों में 40 प्रतिशत नाम 2002 की सूची से नहीं जुड़ पाए है।

पूरे राज्य में 30 प्रतिशत नाम नहीं जुड़ पाए है। आठ करोड़ मतदाताओं में से दो करोड़ 40 लाख मतदाता नहीं जुड़ पाए है। इन सभी को अपने दस्तावेज दिखाने होंगे। लेकिन भारतीयों को कोई दिक्कत नहीं होगी। बांग्लादेश से आए मुसलमानों का नाम नहीं जुड़ पाएगा।

इस दिन शुभेंदु अधिकारी बागडोगरा हवाई अड्डे पर भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से मिलने निकल गए। जिनका सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। फिर वहां से वे अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top