West Bengal

श्रीरामपुर में तृणमूल के उपप्रधान पर हमला

घायल उपप्रधान

हुगली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्रीरामपुर के राज्यधरपुर पंचायत इलाके में गुरुवार दो पक्षों के बीच झड़प में हस्तक्षेप करने गए तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान खुद हमले का शिकार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह एक स्थानीय युवक एक राजमिस्त्री ठेकेदार के साथ मारपीट कर रहा था। उसी समय राज्यधरपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान देबांशु दे पास की एक चाय की दुकान पर बैठे थे। उन्होंने झगड़ा रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि समाजविरोधी तत्वों ने उन पर ही हमला कर दिया।

हमले में देबांशु दे को गंरभीर चोट लगी है। उनके चेहरे और मुंह में चोट आई तथा चश्मा टूट गया। उन्हें श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बाद में उन्होंने श्रीरामपुर थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

देबांशु दे ने बताया कि मैं सुबह चाय पी रहा था, तभी देखा एक समाजविरोधी व्यक्ति एक ठेकेदार को पीट रहा है। जब मैंने बीच-बचाव किया, तो उसने मुझ पर ही हमला कर दिया। मेरा उनसे कोई विवाद नहीं था, न उस व्यक्ति से, न किसी और से। फिर भी मुझ पर हमला किया गया।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से वे राजनीति में सक्रिय हैं और सभी दलों के लोग उन्हें सम्मान देते हैं। लेकिन इस घटना से वे बेहद व्यथित हैं। उन्होंने पूछा कि क्या समाजविरोधियों को किसी राजनीतिक पार्टी का संरक्षण मिल रहा है?

फिलहाल श्रीरामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top