
हुगली, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली सांगठनिक जिला भाजपा कार्यालय में रविवार रात बांसबेड़िया नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस से जुड़े 30 परिवार भाजपा में शामिल हो गए।
इन सभी परिवारों ने जिला भाजपा अध्यक्ष गौतम चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
भाजपा नेताओं का दावा है कि यह तृणमूल सरकार के प्रति जनता के बढ़ते असंतोष और भाजपा पर जनता के भरोसे का संकेत है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस की विकास में विफलता और स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार से तंग आकर भाजपा का दामन थामा है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
