West Bengal

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष का सिल्वर स्क्रीन पर पदार्पण

कुणाल घोष राजनीति से फिल्मी सफर की ओर

कोलकाता, 15 जून (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष अब राजनीतिक मंच से निकलकर पहली बार बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने स्वयं की है।

उन्होंने बताया कि वह बंगाली निर्देशक अरिंदम शील की आगामी राजनीतिक क्राइम थ्रिलर फिल्म कर्पूर में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 1990 के दशक की एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसमें बंगाल के शिक्षा विभाग से जुड़ी एक महिला अधिकारी की रहस्यमयी गुमशुदगी और उसके पीछे की संभावित राजनीतिक साजिश को दिखाया जाएगा।

कुणाल घोष ने कहा है कि यह मेरे जीवन की पहली फिल्म है। निर्देशक अरिंदम शील एक बेहद प्रतिष्ठित नाम हैं। उन्होंने जब मुझे इस फिल्म का प्रस्ताव दिया, तो मैं चौंक गया लेकिन उत्साहित भी हुआ। कहानी दमदार है, स्क्रिप्ट बहुत ही ताकतवर है। मैं खुद को इस किरदार के लिए तैयार कर रहा हूं और वर्कशॉप में भी हिस्सा लूंगा।

आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ ली है और दो बार निर्देशक के साथ बैठकर अपने किरदार को लेकर चर्चा कर चुके हैं।

यह फिल्म जुलाई 2025 से फ्लोर पर जाएगी और इसमें अभिनेता ब्रत्य बसु तथा अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

उन्होंने उत्साह दिखाते हुए कहां के जब फिल्मी सितारे राजनीति में आ सकते हैं, तो राजनेता क्यों नहीं अभिनय की दुनिया में कदम रख सकते? मैं इस भूमिका को पूरी ईमानदारी और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगा।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top