West Bengal

डायमंड हार्बर की जीत पर शुभेंदु अधिकारी के गंभीर आरोप, तृणमूल ने किया पलटवार

अभिषेक बनर्जी के भारी जीत पर शुभेंदु अधिकारी ने उठाए प्रश्न

कोलकाता, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भारी मतों के अंतर से हुई जीत पर सवाल उठाए हैं। शुभेंदु ने आरोप लगाया कि चुनाव में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई और मतदाताओं को डराकर वोट डलवाया गया।

शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि 900 से अधिक मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर टेप चिपकाया गया था। प्रत्येक बूथ पर आठ-आठ एजेंट तैनात थे और बाहर दबंगों का पहरा था। उनके अनुसार, अगर कोई मतदाता अंदर जाकर कहता कि वह अपने पसंदीदा चुनाव चिह्न को नहीं ढूंढ पा रहा है, तो बूथ से निकलते ही उसे मारपीट की धमकी दी जाती थी। इस तरह अभिषेक बनर्जी ने सात लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर सीट से रिकॉर्ड सात लाख 10 हजार मतों के अंतर से विजय प्राप्त की थी। इस जीत को लेकर भाजपा लगातार प्रश्न उठा रही है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर भी पहले कह चुके हैं कि इस क्षेत्र में लाखों जाली मतदाता दर्ज किए गए थे।

तृणमूल कांग्रेस ने विपक्ष के इन आरोपों को खारिज किया है। पार्टी के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने ऐसे ही आरोप लगाए थे। उस समय अभिषेक बनर्जी के प्रतिनिधि स्वयं उनके घर जाकर पेनड्राइव में सभी वीडियो और आंकड़े सौंप चुके हैं। लेकिन आज तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, वोट चुराने वाले शुभेंदु अधिकारी से हम किसी तरह का उपदेश स्वीकार नहीं करेंगे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top