West Bengal

पार्टी बदलने से इनकार पर भाजपा बूथ अध्यक्ष की पिटाई का आरोप, तृणमूल ने किया खारिज

बक्सीहाट, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । कूचबिहार जिले के तूफानगंज में भाजपा बूथ अध्यक्ष की पिटाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि पार्टी बदलने से इनकार करने पर उन्हें तृणमूल कांग्रेस के दफ़्तर में उठाकर ले जाया गया और बेरहमी से पीटा गया। यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। घायल बूथ अध्यक्ष अमृत दास फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

अमृत दास ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहा हूं और तृणमूल की भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाता रहा हूं। इसी वजह से मुझे कई बार पार्टी बदलने का दबाव दिया गया। रविवार रात जब मैं मानसाई बाजार गया, तो मुझे तृणमूल कार्यालय में ले जाकर बुरी तरह पीटा गया। साथ ही धमकी दी गई कि अगर घटना किसी को बताई तो घर में आग लगा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।

इधर भाजपा द्वारा लगाए आरोपों को तृणमूल कांग्रेस ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है ।

घटना की जानकारी मिलते ही बक्सीहाट थाने की पुलिस रविवार रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top