West Bengal

पंचायत में हिसाब मांगने पर बवाल तृणमूल प्रधान पर मारपीट का आरोप

स्वरूप नगर ब्लॉक में हिसाब मांगने पर मारपीट

उत्तर 24 परगना , 17 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर ब्लॉक स्थित चारघाट पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पंचायत बैठक में खर्च का ब्योरा मांगने पर तृणमूल कांग्रेस की पंचायत प्रधान टुम्पा सरदार पर अपनी ही पार्टी की पंचायत सदस्य पिंकी राय होड़ से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। बुधवार को पिंकी राय ने पुलिस में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है ।

सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन वर्षो से पंचायत की आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत नहीं किया गया था। मंगलवार को बैठक के दौरान 156 नंबर बूथ की सदस्य पिंकी राय होड़ ने इस पर सवाल उठाए और भ्रष्टाचार का विरोध किया। इसी दौरान प्रधान और सदस्य के बीच तीखी नोक झोंक हुई, जो कथित रूप से मारपीट तक पहुंच गई।

पिंकी राय होड़ ने आरोप लगाया है कि पंचायत का अकाउंट खाली है। बार-बार हिसाब मांगने पर प्रधान ने मुझे पीटा और धमकाया। मैं न्याय की मांग करती हूं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती रहूंगी। उन्होंने घटना के बाद इलाज कराया और मेडिकल रिपोर्ट सहित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

घटना पर अब तक पंचायत प्रधान टुम्पा सरदार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

वहीं, स्वरूपनगर के भाजपा नेता वृंदावन सरकार ने कहा है कि तृणमूल ने पंचायत चुनाव हिंसा और वोट लूटकर जीता था। चुनाव में भारी खर्च हुआ था, अब वही पैसा वसूला जा रहा है। इसी हिस्सेदारी को लेकर प्रधान और सदस्य के बीच विवाद हुआ है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top