West Bengal

कोर्ट में फूट-फूटकर रोए तृणमूल विधायक, 14 दिन की जेल हिरासत में भेजा गया

जीवन कृष्ण साहा

कोलकाता, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के बड़त्रा से तृणमूल कांग्रेस विधायक जीवनकृष्ण साहा शनिवार को बैंकशाल अदालत में पेश हुए, जहां अदालत ने 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस दाैरान वहां भावुक नजारा देखने को मिला। अदालत कक्ष में पत्नी और नाबालिग बेटे को देखते ही साहा की आंखें भर आईं। बेटे को गले लगाकर गाल थपथपाते हुए उन्होंने दुलार किया और कुछ देर खामोश खड़े रहने के बाद रो पड़े। विधायक अब 12 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा।

शनिवार को तृणमूल विधायक की ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छह दिन की हिरासत खत्म हुई। इससे पहले उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया था। सीजीओ कॉम्प्लेक्स से अदालत लाने के दौरान उन्होंने उस आरोप को खारिज कर दिया कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन तालाब में फेंका था। कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी की ओर से कहा गया कि साहा से अभी और पूछताछ जरूरी है, इसलिए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जाए।

ईडी ने अदालत में दावा किया कि साहा ने शिक्षक भर्ती घोटाले से मिले अवैध धन से आलू बांड खरीदे। हालांकि विधायक ने इस आरोप को पूरी तरह नकार दिया और कहा कि उनकी सारी संपत्ति वैध व्यवसाय से अर्जित है, किसी भी भ्रष्टाचार से उनका कोई संबंध नहीं है।

वहीं, साहा के वकील जाकिर हुसैन ने अदालत से जमानत की गुहार नहीं लगाई। उन्होंने दलील दी कि इस मामले में अन्य आरोपितों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, मगर साहा को बार-बार अदालत में पेश किया जा रहा है। दाेनाें पक्षाें की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने विधायक काे 14 दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया। साहा के वकील ने हिरासत की अवधि घटाने की मांग की, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया। अब विधायक को 12 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा। ————————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top