
हुगली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के भीतर ही असंतोष की आवाज़ें तेज़ हो गई हैं। बुधवार को हुगली ज़िले के उत्तरपाड़ा में आयोजित आमदेर पाड़ा आमादेर समाधान कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कंचन मल्लिक की अनुपस्थिति को लेकर पार्टी पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने नाराज़गी जताई।
कार्यक्रम में राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकिम मौजूद थे। इसी दौरान मंच से ही कई पार्षदों ने आरोप लगाया कि अभिनेता से राजनेता बने विधायक कंचन मल्लिक कभी भी जनता के बीच नज़र नहीं आते।
एक पार्षद ने व्यंग्य करते हुए कहा कि विधायक केवल मोबाइल स्क्रीन पर दिखते हैं—कभी नाचते हुए, तो कभी हंसी-मज़ाक करते हुए। लेकिन जनता की समस्याओं से उनका कोई वास्ता नहीं है।
वार्ड नंबर 8 के पार्षद तापस मुखर्जी ने भी कहा कि हमारा विधायक सिर्फ मंच पर फोटो खिंचवाने आते हैं। विकास कार्यों और लोगों की दिक़्क़तों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।
हालांकि, मंत्री फिरहाद हकिम ने विधायक पर सीधे कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा कि आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान एक अनूठी पहल है, जहां लोग अपनी समस्या सीधे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने रख पा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
