West Bengal

तृणमूल विधायक ने अभिषेक बनर्जी से की सांसद की शिकायत

हुगली, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से चुंचुड़ा की सांसद रचना बनर्जी के व्यवहार की शिकायत की है। विधायक असित ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने न केवल अभिषेक, बल्कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम से भी शिकायत की है।

दरअसल चुंचुड़ा के बानी मंदिर स्कूल में स्मार्ट क्लास के निर्माण को लेकर हुगली की सांसद रचना बनर्जी के साथ विधायक असित मजुमदार का विवाद सामने आया है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने सांसद निधि से स्मार्ट क्लास बनते देख स्कूल में जाकर प्रधानाध्यापिका के साथ दुर्व्यवहार किया। इससे नाराज रचना ने विधायक को चुनौती देते हुए कहा था, मैं आने वाले दिनों में स्मार्ट क्लासरूम भी बनवाऊंगी। मैं स्कूल के साथ खड़ी रहूंगी। देखते हैं उनमें कितनी हिम्मत है मुझे रोकने की।

असित मजूमदार ने पार्टी के किसी व्यक्ति पर इस तरह सार्वजनिक रूप से गुस्सा निकालने पर आपत्ति जताई। तृणमूल विधायक ने दावा किया कि उन्होंने स्कूल में किसी को गाली नहीं दी। उन्होंने कहा उन्होंने कहा- अगर सांसद को सचमुच कोई शिकायत थी, तो वे मुझे फ़ोन करके बता सकती थीं, या पार्टी नेतृत्व को बता सकते थे। इस तरह सार्वजनिक रूप से कहना ठीक नहीं था।

असित के अनुसार, सांसद ने मुझसे बात किए बिना पत्रकारों से क्यों ऐसा कहा इसका जवाब वे ही दे सकती हैं। वे पार्टी की सांसद हैं और मैं लंबे समय से पार्टी से जुड़ा हूं। वे मेरी बेटी जैसी हैं। उन्होंने क्या किया या क्या कहा, मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह अच्छा काम करें।

विधायक ने आशंका जताई कि किसी ने सांसद को गुमराह किया है। इसलिए उन्होंने ऐसी बातें कहीं। असित ने कहा कि उन्होंने राज्य नेतृत्व के साथ-साथ ज़िला नेतृत्व को भी इस मामले से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा, अगर कोई मेरे सामने कुछ भी अवैध या अनियमित करता है, तो मैं उसके ख़िलाफ़ 100 बार विरोध दर्ज कराउंगा।

उल्लेखनीय है कि असित मजूमदार पर स्कूल में हंगामा करने का आरोप लगने के बाद रचना बनर्जी गुरुवार को स्कूल गईं थी जहां शिक्षकों ने रचना बनर्जी से विधायक असित मजूमदार की शिकायत की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top