
बीरभूम, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीरभूम जिले में दो जनजातीय युवतियों के साथ छेड़छाड़, अभद्र प्रस्ताव देने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के एक ब्लॉक नेता के बेटे को गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम की है। बताया गया कि दोनों जनजातीय युवतियां कोचिंग सेंटर से साइकिल से घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि उन्हीं में से एक युवक तृणमूल नेता का बेटा है।
पीड़िताओं में से एक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पहले एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। अब दूसरे आरोपित को भी पुलिस ने धर दबोचा है। मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता