West Bengal

वायरल वीडियो में बंदूक बेचता नजर आया तृणमूल नेता

डोलन शेख

कोलकाता, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का हथियार और कारतूस बेचने का वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है। वीडियो के वायरल होते ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

यह वीडियो बोलपुर के शिमुलिया गांव का बताया जा रहा है। इसमें तृणमूल नेता डोलोन शेख को खुलेआम गन और कारतूस बेचते हुए देखा जा सकता है। वह मोटरसाइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं और एक प्लास्टिक बैग से कारतूस निकालकर गिनते हुए फिर उन्हें बड़े बैग में भरकर एक व्यक्ति को देते दिखाई दे रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम दिनदहाड़े हुआ।

सोमवार देर शाम वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के बोलपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष श्यामपद मंडल ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस चुनाव से पहले राज्य में दहशत फैलाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा, “डोलोन शेख तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं। वे खुलेआम हथियार और कारतूस बेच रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस रेत और पत्थर माफिया के साथ मिलकर काम करती है। अब चुनाव नजदीक हैं, इसलिए अपराधियों को हथियार मुहैया कराया जा रहा है। लोगों में भय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है और पुलिस प्रशासन मौन है।”

इस मामले पर बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और सत्यापित होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के किसी भी नेता ने अब तक इस पूरे विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top