West Bengal

बम विस्फोट मामले में तृणमूल नेता सुबीर माइती गिरफ्तार

तृणमूल नेता सुबीर माइती गिरफ्तार

कोलकाता 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

पूर्व मिदनापुर जिले के अर्जुन नगर बम विस्फोट मामले में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने शुक्रवार रात एनआईए की सूची में शामिल टीएमसी नेता सुबीर माइती को गिरफ्तार किया।

दिसंबर 2022 में पूर्व मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नदूबिला गांव में जोरदार बम धमाका हुआ था। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनमें एक तृणमूल नेता भी शामिल थे। धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी। एनआईए की जांच में कई स्थानीय नेताओं के नाम सामने आए, जिनमें अर्जुन नगर निवासी सुबीर माइती का भी नाम शामिल था।

सूत्रों के अनुसार, भूपति नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें बम बनाने की सामग्री बरामद हुई। इसी दौरान सुबीर मैती को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अर्जुन नगर बम विस्फोट मामला शुरू से ही राजनीतिक विवादों के केंद्र में रहा है। विपक्ष का आरोप रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की देखरेख में यह विस्फोटक सामग्री तैयार की जाती थी। वहीं, टीएमसी ने बार-बार कहा है कि यह घटना साजिशन उन्हें बदनाम करने के लिए उछाली जा रही है।

सुबीर माईती की गिरफ्तारी से अब इस मामले में राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आगे की जांच में और भी नाम सामने आ सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top