West Bengal

तमलुक में तृणमूल पार्षद का विरोध, नियुक्ति घोटाले पर कान पकड़कर उठक-बैठक कर जनता से मांगी माफी

कोलकाता, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मेदिनीपुर के तामलुक नगर पालिका के 10 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद पार्थसारथी माइती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें वे कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए जनता से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं। उनका आरोप है कि जिले के कई तृणमूल नेता पैसे लेकर अयोग्य उम्मीदवारों को शिक्षक भर्ती में शामिल किए थे लेकिन संगठन का एक वर्ग अब भी चुप्पी साधे हुए है।

वीडियो में माइती ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर के नेता घूस लेने के बाद भी सच सामने नहीं ला रहे जिससे विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को राजनीतिक फायदा मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि 2016 में हुए फर्जी नियुक्तियों के पीछे असली मास्टरमाइंड सबको पता है मगर जिला नेतृत्व जानबूझकर उन्हें बचा रहा है इसीलिए वे जनता से क्षमा मांग रहे हैं ।

एसएससी की ओर से हाल ही में जारी अयोग्य शिक्षकों की सूची में पूर्व मिदनापुर के कई नाम सामने आए हैं जिससे पूरे जिले में हंगामा मच गया है। आरोप है कि सूची में सत्तारूढ़ दल के कई नेताओं के रिश्तेदार और करीबी शामिल हैं।

दूसरी ओर शुभेंदु अधिकारी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सूची में उनके किसी रिश्तेदार या करीबी का नाम नहीं है। भाजपा पार्षद शबरी चक्रवर्ती ने भी माइती के आरोपों को आत्मप्रचार की कोशिश बताया है जबकि तृणमूल के तामलुक जिला अध्यक्ष सुजीत राय ने कहा कि माइती गैरजिम्मेदाराना बयान देकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top