
मालबाजार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मालबाजार नगर पालिका पार्षद सुरजीत देवनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बुधवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी और नगर पालिका के सभी पदों से इस्तीफा देने फैसला लिया है।
इस दिन उन्होंने शिकायत भरे लहजे में कहा कि वार्ड कमेटी के व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा, उनके वार्ड में कुछ लोगों ने दो और अलग ग्रुप बना लिए है। ये ग्रुप मुख्य रूप से पुलिन गोलदार के ग्रुप से है। मौजूदा वार्ड कमेटी को भंग किए बिना ही नए अध्यक्ष का नाम जिला कमेटी को प्रस्तावित कर दिया गया है। पार्षद इस बात को लेकर बेहद नाराज है। इसके अलावा, मंगलवार दोपहर को अजोय लोहार और स्वपन साहा के बीच हुए विवाद के बाद सुरजीत पर उनके परिवार की ओर से पार्टी छोड़ने का दबाव था।
सुरजीत ने पार्टी के जिला और राज्य नेतृत्व को मौखिक रूप से सारी जानकारी दे दी है। सुरजीत देवनाथ ने कहा कि वह जल्द ही लिखित में जानकारी देंगे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार