
– तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने की युवाओं को ‘डिजिटल योद्धा’ बनने की अपील
कोलकाता, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को अपना नया डिजिटल आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को पार्टी के डिजिटल अभियान से जोड़ना है।
कार्यक्रम की घोषणा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी कर की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का नाम ‘’ (मैं बंगाल का डिजिटल योद्धा) रखा गया है। इसके लिए एक विशेष वेबसाइट ‘ABdigitaljoddha.com’ भी लॉन्च की गई है, जहां राज्य के नागरिक अपने नाम दर्ज कर अभियान से जुड़ सकते हैं।
वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए नाम, मोबाइल नंबर, जिला और संबंधित विधानसभा क्षेत्र की जानकारी देनी होगी।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह पहल उन “विरोधी ताकतों” के खिलाफ है जो डिजिटल माध्यमों के जरिए “बंगाल विरोधी प्रचार” चला रही हैं। उन्होंने कहा, “यह समय है कि हम बंगाल की गरिमा, सच्चाई और अधिकारों के लिए खड़े हों। इसी उद्देश्य से मैं ‘मैं बंगाल का डिजिटल योद्धा’ अभियान शुरू कर रहा हूं। यह जनता आधारित और युवाओं द्वारा संचालित डिजिटल आंदोलन है जो बंगाल की पहचान और गौरव की रक्षा करेगा।”
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, हर उस युवा के लिए यह पुकार है जो बंगाल को बदनाम नहीं होने देना चाहता। डिजिटल योद्धा बनिए, बंगाल के भविष्य को मजबूत कीजिए। वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें और दुनिया को दिखाइए कि जब बंगाल एकजुट होता है तो क्या कर सकता है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल का यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया गया है जब भाजपा और माकपा दोनों सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर प्रचार अभियान चला रहे हैं। इनमें राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कई मुद्दे उठाए जा रहे हैं।
तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्ष की कई डिजिटल मुहिमें झूठ और भ्रामक सूचनाओं पर आधारित हैं। ऐसे में पार्टी ने तय किया है कि इनका जवाब उसी मंच पर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पहल का एक और उद्देश्य तृणमूल समर्थक डिजिटल क्रिएटर्स को एक साझा मंच पर लाना है, ताकि वे डिजिटल माध्यम से पार्टी की बात जनता तक बेहतर तरीके से पहुंचा सकें।——————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
