खड़गपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । खड़गपुर में वामपंथी नेता की सरेआम पिटाई को लेकर जारी विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा कदम उठाते हुए बॉबी कोले को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने सोमवार को मेदिनीपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्सी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, 30 जून को खड़गपुर में वामपंथी नेता अनिल दास की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में बॉबी कोले सहित तीन अन्य महिलाएं अनिल दास को सार्वजनिक रूप से पिटती हुई नजर आईं थी। इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था।
विवाद के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से खड़गपुर थाने में बॉबी कोले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। साथ ही, तृणमूल के मेदिनीपुर जिलाध्यक्ष सुजॉय हाजरा ने उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया था। अपने जवाब में बॉबी कोले ने कहा कि उन्होंने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया था। हालांकि, पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनके जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं हुई और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि दुर्भाग्यवश, बॉबी कोले हमारी पार्टी की कार्यकर्ता थीं। उन्होंने एक वरिष्ठ वामपंथी नेता के साथ अशालीन और असामाजिक व्यवहार किया। इस वजह से उन्हें शोकॉज किया गया था। हमारी पार्टी में अनुशासन बेहद सख्त है। प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्सी के निर्देश पर उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।
वहीं माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने तृणमूल की कार्रवाई को दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना को इतने दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। तृणमूल तब तक चुपचाप बैठी रही जब तक जनता का गुस्सा चरम पर नहीं पहुंच गया। असल में, खड़गपुर की जनता की प्रतिक्रिया को देखते हुए पार्टी के पास अब बॉबी कोले से पल्ला झाड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले से ही कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि पार्टी किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। बबी कोले के खिलाफ की गई यह कार्रवाई उसी दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
