West Bengal

एसआईआर को लेकर तृणमूल कांग्रेस सक्रिय, शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी करेंगे वर्चुअल बैठक

विशेष मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया (एसआईआर)

हुगली, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (एसआईआर) प्रक्रिया शुरू होने के बाद, तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार दोपहर से ही चरणबद्ध प्रशिक्षण सत्रों की शुरुआत कर दी है, जबकि मुख्य बैठक शुक्रवार शाम को होने वाली है।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे अभिषेक बनर्जी एक वर्चुअल बैठक करेंगे, जिसमें मंत्रियों, सांसदों, विधायकों से लेकर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता तक शामिल होंगे। बैठक में वह स्वयं एसआईआर प्रक्रिया को विस्तार से समझाएंगे और संगठन को इससे निपटने की रणनीति बताएंगे।

राज्य में 28 अक्टूबर से बीएलओ का प्रशिक्षण चरण शुरू हो चुका है, जो चार नवंबर तक चलेगा। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने भी अपने बीएलए यानी बूथ लेवल एजेंटों को प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी ने दावा किया है कि हर बूथ के लिए बीएलए-2 एजेंट भी तैयार कर लिए गए हैं।

तृणमूल नेतृत्व का कहना है कि अब तक जो एजेंट मतदाता सूची की स्क्रूटनी के काम में लगे रहे हैं और स्थानीय मतदाताओं को भलीभांति जानते हैं, उन्हें ही बीएलओ और पार्टी एजेंटों के साथ रखा जाएगा। कई जगहों पर अनुभव के आधार पर मामूली फेरबदल भी किए गए हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आने वाले 2026 विधानसभा चुनावों में यह एसआईआर प्रक्रिया निर्णायक भूमिका निभा सकती है। तृणमूल इसे “भविष्य की लड़ाई की तैयारी” मान रही है और किसी भी स्तर पर संगठन को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहती।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top