West Bengal

हल्दिया डॉक परिसर में चौकीदार भर्ती में अनियमितता का आरोप तृणमूल पर

हल्दिया डॉक

हल्दिया (पूर्व मेदिनीपुर), 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हल्दिया डॉक परिसर में चौकीदारों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। श्रमिक संगठनों का आरोप है कि पैसों के लेन–देन के माध्यम से चयन सूची तैयार की गई है। प्रत्येक अभ्यर्थी से आठ से दस लाख रुपये तक वसूलने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप सीधे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हल्दिया डॉक परिसर द्वारा हाल ही में 100 संविदा सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति के लिए निविदा जारी की गई थी। इनमें 80 पदों पर पूर्ववर्ती कर्मचारियों की छंटनी किया जाना था, जबकि 10 पुरुष तथा 10 महिला चौकीदारों की नई भर्ती की जानी थी।

आरोप है कि नियमों के अनुसार समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किए बिना ही कोलकाता स्थित एक निजी संस्था ने 18 अक्टूबर को चयनित उम्मीदवारों को अपने कार्यालय में बुलाया।

हल्दिया–कोलकाता पोर्ट एंड डॉक मजदूर संघ (भारतीय मजदूर संघ) का आरोप है कि स्थानीय युवकों की अनदेखी कर बाहरी व्यक्तियों को घूस लेकर चयनित किया गया है।

संगठन के राज्य अध्यक्ष प्रदीप बिजली ने कहा कि तृणमूल नेताओं की मिलीभगत से नियुक्ति एजेंसी के माध्यम से पैसों के बदले भर्ती की जा रही है। हमारे पास इसके पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में डॉक परिसर के परिवहन विभाग में दस चालकों की नियुक्ति के लिए भी सात लाख रुपये प्रति उम्मीदवार के हिसाब से वसूली की गई थी, जो बाद में आंतरिक विवाद के कारण रोक दी गई।

आरएसएस से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने मांग की है कि बंदरगाह की भूमि प्रदान करने वाले परिवारों और सेवा के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए। संगठन ने इस संबंध में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष, केंद्रीय पोत राज्यमंत्री, राज्य के नेता प्रतिपक्ष तथा स्थानीय सांसद को पत्र लिखकर पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की मांग की है।

तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध श्रमिक संगठन आईएनटिटीयूसी के तामलुक जिला कोर समिति सदस्य प्रदीप दे ने सभी आरोपों को अस्वीकार करते हुए कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में तृणमूल कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है। नियुक्ति एजेंसी ने निर्धारित नियमों के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों को बुलाया है। हम चाहते हैं कि नियुक्ति पूरी तरह योग्यता के आधार पर हो।

हल्दिया डॉक परिसर के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार दास ने बताया कि चौकीदार भर्ती की जिम्मेदारी एक निजी संस्था को सौंपी गई है। यदि किसी प्रकार की शिकायत है तो उसका उत्तर वही संस्था देगी। हल्दिया डॉक परिसर की इस प्रक्रिया में कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top