
हुगली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज़िले के भद्रेश्वर में भाजपा ने बुधवार दोपहर भद्रेश्वर स्टेशन इलाके से बड़ी जुलूस निकाला। आरोप है कि सोशल मीडिया पर नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ एक पोस्ट शेयर करने के कारण तृणमूल नेताओं ने स्थानीय व्यवसायी सुपर्णा पाल की दुकान और घर पर हमला बोला था। इस दौरान दुकान में तोड़फोड़ की गई और महिला व्यवसायी को भी पीटा गया। घायल हालत में उन्हें चंदननगर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हमले में 20 नंबर वार्ड के पार्षद और कई तृणमूल नेता सीधे तौर पर शामिल थे और पूरा घटनाक्रम नगरपालिका चेयरमैन की मौजूदगी में हुआ। हालांकि, थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के विरोध में भाजपा ने बुधवार दोपहर भद्रेश्वर स्टेशन इलाके में एक जुलूस निकाला।
मंडल अध्यक्ष अंजन राउत के नेतृत्व में निकले इस मार्च में खुद पीड़िता सुपर्णा पाल भी शामिल हुईं। जुलूस जैसे ही भद्रेश्वर थाने के सामने पहुंचा, पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। हालात बिगड़ने पर भाजपा कार्यकर्ता थाने के सामने धरने पर बैठ गए। बाद में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल थाने में जाकर आईसी को ज्ञापन सौंपा। इसमें दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सज़ा की मांग की गई। इस दौरान हुगली जिला भाजपा महासचिव सुरेश साव, जिला उपाध्यक्ष गोपाल उपाध्याय और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
