
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में गूंजी मोदी सरकार की योजनाएं,नेताओं ने बताए विकास के आयाम
अयोध्या, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवारा के अर्न्तगत रविवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन कियागया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शासकीय अधिवक्ता राम कुमार राय ने की। सम्मेलन में बड़ी संख्या में शिक्षक,अधिवक्ता,चिकित्सक,समाजसेवी सहित विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।
मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में अपनी नई पहचान बना रहा है।गरीबों के कल्याण, युवाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की हैं।उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और जनधन योजना जैसी योजनाओं से करोड़ों लोगों का जीवन संवर रहा है।कहा कि प्रबुद्ध वर्ग समाज का मार्गदर्शक है और इनके सहयोग से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ और तेजी से हर व्यक्ति तक पहुँच सकता है।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां गरीबों और किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को सशक्त नेतृत्व प्रदान किया है।
महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में विकास कार्यों की गति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की विशेष दृष्टि से और तेज हुई है।अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग के मार्गदर्शन से यह प्रयास और भी सफल होंगे।
इस मौके पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, ओम प्रकाश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, अमल गुप्ता, डा राकेश मणि त्रिपाठी, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
