
मुरादाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हम पंचायत स्तर पर मजबूत होंगे तो विधानसभा में भी सफलता निश्चित है। पंचायत चुनाव केवल राजनीतिक प्रक्रिया नहीं बल्कि गाँवों की असली ताक़त और लोकतंत्र की जड़ है। राष्ट्रीय लोकदल इस बार पंचायत चुनाव को आंदोलन की तरह लड़ेगा और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता से सीधा संवाद करेंगे। यह बातें रालोद के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने मंगलवार को मुरादाबाद में आयोजित मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
आज दिल्ली रोड स्थित राही होटल में रालोद का मंडल स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद जनपद, बिजनौर, अमरोहा, संभल और रामपुर से पदाधिकारी शामिल हुए। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह मानते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। हमारे नेता और केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह गांव देहात की समस्याओं और मुद्दों को लखनऊ और दिल्ली की राजनीति के केंद्र में लाने के लिए जुटे हुए हैं। पंचायत चुनाव इसमें विशेष भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय लोकदल मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
