
धर्मशाला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस सरकार और सुक्खू मंत्रिमंडल पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 10 झूठी गारंटियों के नाम पर जनादेश हथियाने वाले अब किस मुंह से वोट चोरी का अभियान चला रहे हैं। धर्मशाला से जारी प्रेस बयान में त्रिलोक कपूर ने कहा कि जिन नेताओं ने सड़क से लेकर सदन तक गारंटियों से मुकरने का काम किया, आज वही जनता का सामना करने से कतराते हैं। लोग सड़कों-चौराहों पर कांग्रेस नेताओं को रोककर उनसे 10 गारंटियों का हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन न मुख्यमंत्री के पास कोई जवाब है, न मंत्रियों और विधायकों के पास।
उन्होंने याद दिलाया कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पहले ही कैबिनेट में एक लाख नौकरी देने का झूठा वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद डेढ़ लाख से ज्यादा पद समाप्त कर दिए गए और 15 हजार से अधिक लोगों की नौकरियां छीन ली गईं।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि यह वही मंत्री हैं जिन्होंने भगवान की झूठी कसमें खाकर और अपने आला नेताओं का हवाला देकर लोगों को बरगलाया था। आज गारंटियों की चर्चा आते ही वे बगलें झांकते हैं। मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री अपने ही बयानों से पलट चुके हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर केवल नेताओं के परिवारजन और खास मित्र ही लाभ उठा रहे हैं जबकि आम जनता मामूली सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। आपदा से पीड़ित लोगों को न तो राहत मिली, न ही सड़कों और मुख्य मार्गों की बहाली हो पाई। लोगों की मेहनत की फसलें खेतों में सड़ गईं और सरकार आंखें मूंदे बैठी रही।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और विधायकों को कोई अधिकार नहीं दिया, इसलिए वे जनता के पास जाने से भी बचते हैं। लेकिन जनता अब हर मोर्चे पर उनसे हिसाब मांगने को तैयार बैठी है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
