Uttar Pradesh

हर हर महादेव के नारों से गूंजा त्रिलोचन महादेव मंदिर, 50हजार लोगों ने किया जलाभिषेक

मंदिर में दर्शन करते हुए भक्त
मंदिर के बाहर लगी लाइन में खड़े श्रद्धालु
मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का ताता
दर्शन करने के लिए कतार में लगे श्रद्धालु
त्रिलोचन महादेव में शिव भक्त दर्शन करते हुए

जौनपुर,14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।वाराणसी-लखनऊ हाईवे के नजदीक ऐतिहासिक व धार्मिक रुप से अति महत्वपूर्ण त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर है।सावन मास के पहले दिन सोमवार को त्रिलोचन महादेव का दर्शन -पूजन व जलाभिषेक भक्तों ने किया।ऐसी मान्यता है कि ये भगवान शिव स्वयंभू है। दो गांव में इस मंदिर को लेकर लड़ाई हुई थी। गांव वालों ने मंदिर का कपाट बंद कर दिया था। अगले दिन शिवलिंग रेहटी गांव की तरफ झुका हुआ था।तब से ये यहां स्थापित है। मंदिर परिसर के पास एक प्राचीन तालाब भी है। ऐसी मान्यता है कि जो इस तालाब में तीन महीने तक स्नान कर लेता है, उसके चर्म रोग समाप्त हो जाते हैं।मंदिर परिसर की निगरानी एक बड़े ड्रोन कैमरे से की जा रही है।मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल,व पीएसी तथा सरोवर में जल.पुलिस की व्यवस्था की गयी है।मंदिर के पुजारी मुरलीधर गिरी ने बताया कि सावन मास में सोमवार को भक्तजनों के दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए मंदिर का कपाट में भोर में साढ़े तीन बजे खाेल दिया गया । सुबह भोर में 3 बजे से ही बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं । ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top