Chhattisgarh

’सड़क से लेकर घरों तक लहराएगा तिरंगा, तीन चरणों में चलेगा तिरंगा कार्यक्रम’

हाथों में तिरंगा लेकर समूह में खड़े हुए जिले के अधिकारी-कर्मचारी।

धमतरी, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) ।देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले में उत्साह एवं जनभागीदारी के साथ ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन चरणों में चलाया जाएगा, जिसमें नगर की सड़क से लेकर घर तक तिरंगे की धूम देखने को मिलेगी।

यह आयोजन 15 अगस्त 2025 तक तीन चरणों में संपन्न होगा, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना, स्वच्छता और जल संरक्षण को प्रोत्साहित किया जाएगा।’यह कार्यक्रम ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ थीम पर केंद्रित होगा, जो नागरिक एकता और सामाजिक जागरूकता का संदेश देगा।

’कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के लिए संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को नोडल अधिकारी, शहरी क्षेत्रों के लिए के लिए आयुक्त नगर निगम प्रिया गोयल और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव (आईएएस) को नोडल अधिकारी बनाया है। श्रीवास्तव से सभी समन्वय कर कार्यक्रम से संबंधित आयोजन एवं योजनाओं की रुपरेखा तय कर आयोजित किए जाएंगे । ’

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top