Haryana

हिसार : रावलवास खुर्द के सैनिक माॅडल स्कूल में निकाली तिरंगा यात्रा

गांव में तिरंगा यात्रा निकालते विद्यार्थी।

हिसार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर पर तिरंगा हो कार्यक्रम के तहत रावलवास खुर्द गांव स्थित सैनिक माॅडल स्कूल में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। मेरा युवा भारत हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब गांव किरतान द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है और विभिन्न जगहों पर 15 अगस्त तक यात्राएं निकाली जाएंगी। सैनिक माॅडल स्कूल के कार्यक्रम में बुधवार काे मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल राम फल सीगड़ शामिल हुए। आयोजकों ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मतलब लोगों तक यह संदेश भेजना है कि 15 अगस्त के दिन देश में हर घर पर तिरंगा हो। तिरंगे की शान बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। हम सब मिलकर इस तिरंगा मुहिम में शामिल हों। जिन वीरों की बदौलत हमें यह आजादी प्राप्त हुई है और जिन शहीदों ने कुर्बानी दी थी, उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि इससे बढ़कर और कोई नहीं है। 15 अगस्त का दिन आजादी के जश्न का दिन है। इसे हम सभी को मिलकर जोश के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, पूजा, तनु, सृष्टि, एकता, सुमित, निशांत, प्रतीक, रोहित, ईशु, चंचल, सनेहा, शिखा, सचिन, समीर, हिमांशु, प्रोमिल आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top