

बालाघाट, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में जन सुरक्षा के लिए तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ-123वीं बटालियन द्वारा बुधवार को तिरंगा रैली निकाली गई। यह विशेष तिरंगा रैली बटालियन कैम्प भरवेली से ग्राम टेकाड़ी (भरवेली मार्केट होते हुए) विस्तारित रही।
रैली की शुरुआत बटालियन कैम्प में ध्वजारोहण और देशभक्ति गान से हुई। कमाण्डेंट हजारी लाल की अध्यक्षता में, द्वितीय कमान अधिकारी अनूप कुमार, देवेन्द्र प्रसाद दुबे, उप कमाण्डेन्ट मनोज कुमार व डाॅ. संतोष कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के गाने गाते और नारे लगाते मार्च किया। रैली की यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने भी हर घर तिरंगा रैली का स्वागत किया और रैली में भाग लिया। रैली के मार्ग में लोगों ने उत्साहपूर्वक बटालियन के जवानों का समर्थन किया और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में तिरंगे को सलामी दी।
रैली का समापन 123वीं बटालियन केरिपु बल बालाघाट पर एक भव्य समारोह के साथ हुआ, जिसमें कमाण्डेन्ट द्वारा देशभक्ति के महत्व पर भाषण दिया गया और उन्होंने सीआरपीएफ के कर्मियों की भूमिका और उनके बलिदानों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से देशवासियों में एकता और राष्ट्रीय गर्व की भावना को बढ़ावा मिलता है।
उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के एनसीसी ट्रुप के कैडेट्स ने निकाली तिरंगा रैली
वहीं, हर घर तिरंगा कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कुमार गुप्ता 6 एमपी इंडिपेंडेंस बटालियन बालाघाट के कमांडिंग ऑफिसर के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के एनसीसी ट्रुप नंबर-242 और ट्रुप-78 के कैडेट्स ने बुधवार को तिरंगा रैली निकाली। रैली में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शरद ज्योतिषी, सेकंड ऑफिसर कल्पना ठोंबरे, केयरटेकर तुषार सिंह धुर्वे और अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में श्रृंखला के अंतर्गत विद्यालय के वर्चुअल कक्ष में कैडेट्स को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित जानकारियां और तिरंगे झंडे के गौरव का इतिहास बताया गया। कार्यक्रम की संचालक एनसीसी ऑफिसर कल्पना ठोंबरे ने बताया कि यह दोनों ही कार्यक्रम हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत किए गए हैं, इससे कैडेट्स में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व उत्साह का संचार हुआ है। ———————
(Udaipur Kiran) तोमर
