Uttar Pradesh

देश भक्ति की भावनाओं को और प्रबल करता है तिरंगा : एमएलसी

डीडीयू में हुआ जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम*
डीडीयू में हुआ जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम*
डीडीयू में हुआ जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम*
डीडीयू में हुआ जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम*

गोरखपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह , सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। उनका स्वागत अधिष्ठाता विधि संकाय प्रोफेसर जितेंद्र मिश्र एवं पूर्व कुलपति राजा महेंद्र प्रताप अलीगढ़ विश्वविद्यालय प्रोफेसर चंद्रशेखर एवं प्रोफेसर अहमद नसीम एवं कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक डॉ. शैलेश सिंह ने पुष्प गुच्छ, पस्तके और अंग वस्त्र प्रदान करके किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व कुलपति प्रो. चन्द्रशेखर के उद्बोधन से प्रारम्भ हुआ, आपने तिरंगे के प्रति आस्था व स्वाभिमान का भाव प्रकट किया।

मुख्य अतिथि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लोहिया , मार्क्स आदि महान विभूतियां के आदर्शों का जिक्र किया और उसको स्वयं के जीवन में एवं व्यवहार में उतारने पर संवाद किया , इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह पूर्व में विधि विभाग के पुरातन छात्र भी रहे एवं उन्होंने बताया कि विधि का विद्यार्थी अनुशासित एवं निर्भीक होते हुए देश का एक जिम्मेदार नागरिक होता है। उन्होंने कहा कि एक देश और एक शिक्षा का प्रावधान पूरे देश में लागू होना चाहिए। सदस्य विधान परिषद ने यह भी कहा कि तिरंगा हमारे देश भक्ति की भावनाओं को और भी प्रबल करता है। अत: यह कार्यक्रम अत्यंत सार्थक रूप से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावनाओं को प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधि संकाय के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रोफेसर जितेंद्र मिश्र ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य अथिति के वक्तव्यों पर ध्यानाकर्षण किया। आपने अपने व्यक्तव्य में संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को राष्ट्र प्रथम होना, राष्ट्र से पहले कुछ नहीं जब देश है तब हम है, हमारा राष्ट्रीय ध्वज सर्वोपरि है, वह हमारे एकता व स्वाभिमान का प्रतीक है उसमें हम सब की आस्था व सम्मान होना ही चाहिए।

कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन डॉक्टर शैलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. रजनीश श्रीवास्तव के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विधि विभाग के सभी आचार्य एवं सहायक आचार्य एवं विद्यार्थियों एवं सभी कर्मचारी गण का धन्यवाद ज्ञापन किया।

राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम में विभाग के सभी प्राध्यापक गण व कर्मचारी बन्धु उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top