Haryana

सोनीपत रिंडाना और महमूदपुर में तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का जोश उमड़ा

सोनीपत:  रिंडानामहमूदपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा की अगवाई करते बिजेंद्र मलिक,  प्रदीप सांगवान

सोनीपत, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरोदा विधानसभा के रिंडाना और महमूदपुर

गांव में मंगलवार को तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिला गोहाना अध्यक्ष बिजेंद्र

मलिक और बरोदा हलका के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने किया। इस दौरान ग्रामीणों,

युवाओं और महिला प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लहराकर देशभक्ति के नारे लगाए।

अपने

संबोधन में बिजेंद्र मलिक ने कहा कि भारत की आज़ादी हमारे वीर शहीदों की कुर्बानी का

परिणाम है और हमें उनकी शहादत को सदैव याद रखना चाहिए। प्रदीप सांगवान ने कहा कि जब

भी पाकिस्तान ने भारत में आतंकी हमले का दुस्साहस किया, हमारी सेना ने उसे मुंहतोड़

जवाब दिया और घुटनों पर ला दिया।

यात्रा में भाजपा पदाधिकारियों,

सरपंचों, पूर्व सैनिकों, छात्रों और गणमान्य ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही। गांव

की गलियों से गुज़रते हुए यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी ने एक स्वर

में देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। जिला महामंत्री जितेन्द्र शर्मा,

कथूरा मंडल अध्यक्ष अशोक सैन, जिला मीडिया प्रमुख डॉ. राममेहर राठी, महंत सीता राम,

ओमवीर शर्मा, मुड़लाना मंडल अध्यक्ष इंद्रपाल, तकदीर नरवाल, सूरत सिंह,वाइस चेयरमैन

सतीश कुमार, नीलम, सरपंच सतपाल मान, रामनिवास सांगवान, सरपंच सत्यवान, सरपंच चांद राम,

पंकज शर्मा, प्रवीण कपूर, सरपंच अशोक शर्मा सहित छात्र, पूर्व सैनिक, गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top