
धमतरी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के ग्राम पंचायत संकरी में वन विभाग द्वारा स्वीकृत वृक्षारोपण स्थल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सरपंच शिवराम श्रीहोल एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधा लगाकर पेड़ लगाया, पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया।
साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ग्राम संकरी में तिरंगा यात्रा निकाला गया, जिसमे जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जनपद सदस्य मनीषा त्रिलोचन साहू, सरपंच शिवराम श्रीहोल, उप सरपंच राजेंद्र साहू, पंच गण दीनदयाल साहू, योगेश साहू, कलिराम साहू, विजय साहू, दशरथ साहू, नीरा बाई, पूजा यादव सभी जन प्रतिनिधि से साथ साथ आस पास के सरपंच गण एवं ग्रमीण जन उपस्थित थे।
कुरूद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय इर्रा में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को तिरंगे झंडे वितरित किए गए। सरपंच सूर्यकांत साहू, पूर्व उपसरपंच कल्याण सिंह साहू, वेद प्रकाश साहू ने बच्चों को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर लहराने के लिए तिरंगा बांटा।
बच्चों ने उत्साहपूर्वक तिरंगे प्राप्त किए। उन्होंने अपने घरों पर झंडे लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के बारे में बताया बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने यह प्रतिज्ञा की कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम और अपने शिक्षकों का नाम रोशन करेंगे। इस पहल से बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिला। उन्हें राष्ट्रीय प्रतीकों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्रधानपाठक राजेन्द्र साहू ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के साथ बच्चों के साथ तिरंगे यात्रा भी निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम से विद्यालय के बच्चों में राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम की भावना मजबूत होगी। इस मौके पर सहायक शिक्षक वात्सला ठाकुर, महेंद्र साहू, पंचायत सचिव भुवन नायक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
